Tuesday, June 9, 2020

जाने भगवान शिव से जुड़े वो रोचक तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे

जाने भगवान शिव से जुड़े वो रोचक तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे......

"भगवान शिव का कोई माता-पिता नहीं हैं ! उन्हें अनादि माना गया है! मतलब, जो हमेशा से था, जिसके जन्म की कोई तिथि नही!

" कथक, भरतनाट्यम करते वक्त भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है, उसे "नटराज" कहते है!

" किसी भी देवी-देवता की टूटी हुई मूर्ति की पूजा नही होती! लेकिन शिवलिंग चाहे कितना भी टूट जाए फिर भी पूजा जाता है!

"शंकर भगवान की एक बहन भी थी "अमावरी"! जिसे माता पार्वती की जिद्द पर खुद महादेव ने अपनी माया से बनाया था!

" भगवान शिव और माता पार्वती का 1 ही पुत्र था! जिसका नाम था कार्तिकेय! गणेश भगवान तो मां पार्वती ने अपने उबटन (शरीर पर लगे लेप) से बनाए थे!

"भगवान शिव ने गणेश जी का सिर इसलिए काटा था क्योकिं गणेश ने शिव को पार्वती से मिलने नही दिया था! उनकी मां पार्वती ने ऐसा करने के लिए बोला था!

"भोले बाबा ने तांडव करने के बाद सनकादि के लिए चौदह बार डमरू बजाया था! जिससे माहेश्वर सूत्र यानि संस्कृत व्याकरण का आधार प्रकट हुआ था!

"शंकर भगवान पर कभी भी केतकी का फुल नही चढ़ाया जाता हैं। क्योंकि यह ब्रह्मा जी के झूठ का गवाह बना था

"शिवलिंग पर बेलपत्र तो लगभग सभी चढ़ाते है! लेकिन इसके लिए भी एक ख़ास सावधानी बरतनी पड़ती है कि बिना जल के बेलपत्र नहीं चढ़ाया जा सकता!

" शंकर भगवान और शिवलिंग पर कभी भी शंख से जल नही चढ़ाया जाता! क्योकिं शिव जी ने शंखचूड़ को अपने त्रिशूल से भस्म कर दिया था! आपको बता दें, शंखचूड़ की हड्डियों से ही शंख बना था!

" भगवान शिव के गले में जो सांप लिपटा रहता है! उसका नाम है "वासुकि"। यह शेषनाग के बाद नागों का दूसरा राजा था! भगवान शिव ने खुश होकर इसे गले में डालने का वरदान दिया था!

" चंद्रमा को भगवान शिव की जटाओं में रहने का वरदान मिला हुआ है!

" नंदी, जो शंकर भगवान का वाहन और उसके सभी गणों में सबसे ऊपर भी है! वह असल में शिलाद ऋषि को वरदान में प्राप्त पुत्र था! जो बाद में कठोर तप के कारण नंदी बना था।

"गंगा भगवान शिव के सिर से क्यों बहती है ? देवी गंगा को जब धरती पर उतारने की सोची तो एक समस्या आई कि इनके वेग से तो भारी विनाश हो जाएगा! तब शंकर भगवान को मनाया गया कि पहले गंगा को अपनी ज़टाओं में बाँध लें, फिर अलग-अलग दिशाओं से धीरें-धीरें उन्हें धरती पर उतारें!

"शंकर भगवान का शरीर नीला इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होने जहर पी लिया था! दरअसल, समुंद्र मंथन के समय 14 चीजें निकली थी। 13 चीजें तो असुरों और देवताओं ने आधी-आधी बाँट ली लेकिन हलाहल नाम का विष लेने को कोई तैयार नही था। ये विष बहुत ही घातक था इसकी एक बूँद भी धरती पर बड़ी तबाही मचा सकती थी। तब भगवान शिव ने इस विष को पीया था। यही से उनका नाम पड़ा "नीलकंठ महादेव"!

भगवान शिव को संहार का देवता माना जाता है! इसलिए कहते है, तीसरी आँख बंद ही रहे प्रभु की...!!"

"ॐ हर हर महादेव "

No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me know

THE SUSHANT SINGH RAJPUT UNTOLD STORY AGAIN

Sushant Singh Rajput was a brilliant actor and man of great intelligence. The actor reportedly died by suicide in his Mumbai residence. He w...