Tuesday, June 9, 2020

Bhangarh Fort Mystery And Story In Hindi

Bhangarh Fort जहां सूरज ढलते ही जाग जाती हैं आत्‍माएं

भानगढ़ किले की संरचना (Bhangarh Fort Architecture)

भानगढ़ तीन ओर पहाड़ियों से घिरा हुआ है. इसके अग्र भाग में विशाल प्राचीर है, जो दोनों ओर पहाड़ियों तक विस्तृत है. प्राचीर के मुख्य भाग में हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित है.

मुख्य द्वार से प्रवेश करने पर बाज़ार प्रारंभ हो जाता है. बाज़ार की समाप्ति पर त्रिपोलिया द्वार बना हुआ है. त्रिपोलिया द्वार से राजमहल के परिसर में प्रवेश किया जा सकता है.

भानगढ़ किले का रहस्य और खास बाते - Bhangarh Fort Mystery And Story In Hindi

दर्शनीय स्थल (Places To Visit)

भानगढ़ में कई दर्शनीय स्थल हैं, जिनमें मंदिर (Temples) प्रमुख है. यहाँ स्थित मंदिरों की दीवारों और खंभों की नक्काशी बेहतरीन है, जो इन्हें भव्य बनाती है.

किले में स्थित प्रमुख मंदिर –

  • भगवान सोमेश्वर का मंदिर
सोमेश्वर मन्दिर, भानगढ किला, अलवर ...

  • गोपीनाथ का मंदिर
gopinath temple in Bhangarh fort - Picture of Gopinath Temple ...

  • मंगला देवी का मंदिर
Mangla Devi Temple, Bhangarh, India - Bhanghar fort #2...

  • केशव राय का मंदिर
Keshav Rai Temple | Swadesi | Made in India

पूरा भानगढ़ खंडहर में तब्दील हो चुका है. लेकिन यहाँ के मंदिर सही-सलामत हैं. हालांकि मंदिरों में सोमेश्वर महादेव के मंदिर में स्थापित शिवलिंग को छोड़कर किसी भी मंदिर में मूर्तियाँ नहीं हैं. कहा जाता है कि इस मंदिर में केवल तांत्रिक सिंधु सेवड़ा के वंशज की पूजा करते है.

दर्शनीय स्थल में सोमेश्वर महादेव के समीप स्थित बावड़ी भी है, जहाँ गाँव के लोग स्नान करते हैं. इसके अतिरिक्त ध्वस्त किले के अवशेष हैं.

राजस्थान के जयपुर जिले से करीब 80 किलोमीटर दूर अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला (Bhangarh Fort) लोगों के लिए हमेशा से कोतूहल का विषय (Story Of Bhangarh) रहा है। इस किले से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही सरिस्का नेशनल पार्क स्थित है।

 किले में कई मंदिर भी है जिसमे भगवान सोमेश्वर, गोपीनाथ, मंगला देवी और केशव राय के मंदिर प्रमुख मंदिर हैं। इन मंदिरों की दीवारों और खम्भों पर की गई नक्काशी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह समूचा किला कितना ख़ूबसूरत और भव्य रहा होगा।

भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई से इस बात के पर्याप्त सबूत मिले हैं कि यह शहर एक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल है। फिलहाल इस किले की देख रेख भारत सरकार द्वारा की जाती है। पुरातत्व विभाग ने यहां आने बाले पर्यटकों को सख्त हिदायत दे रखी है कि सूर्यास्त के बाद इस इलाके में कोई भी व्यक्ति नहीं रुके।

ये है किले का इतिहास (Bhangarh Fort Story In Hindi)

भानगढ़ की कहानी रहस्यमयी और बड़ी ही रोचक है। 1573 में आमेर के राजा भगवंत दास ने भानगढ़ क़िले का निर्माण करवाया था। किला बसावट के 300 सालों बाद तक आबाद रहा। 16वीं शताब्दी में राजा सवाई मान सिंह के छोटे भाई राजा माधो सिंह ने भानगढ़ किले को अपना निवास बना लिया।

एक श्राप के कारण बना 'भूतों का भानगढ़'

कहते हैं कि भानगढ़ की राजकुमारी रत्नावती बहुत खुबसूरत थी। उस समय राजकुमारी खूबसूरती की चर्चा पूरे राज्य में थी। कई राज्यों से रत्नावती के लिए विवाह के प्रस्ताव आ रहे थे। उसी दौरान वो एक बार किले से अपनी सखियों के साथ बाजार में निकली। बाजार में वह एक इत्र की दुकान पर पहुंची और इत्र को हाथ में लेकर उसकी खूशबू सूंघ रही थी। उसी समय उस दुकान से कुछ दूरी सिंधु सेवड़ा नाम का व्यक्ति खड़ा हो कर राजकुमारी को निहार रहा था। सिंघीया उसी राज्य का रहने वाला था और वह काले जादू में महारथी था।

कथित रूप से राजकुमारी के रूप को देख तांत्रिक मोहित हो गया था और राजकुमारी से प्रेम करने लग गया और राजकुमारी को हासिल करने के बारे में सोचने लगा। लेकिन रत्नावती ने कभी उसे पलटकर नहीं देखा। जिस दुकान से राजकुमारी के लिए इत्र जाता था उसने उस दुकान में जाकर रत्नावती को भेजे जाने वाली इस की बोतल पर काला जादू कर उस पर वशीकरण मंत्र का प्रयोग किया। जब राजकुमारी को सच्चाई पता चल गई, तो उसने इत्र की शीशी पास ही एक पत्थर फेंक दी। इससे शीशी टूट गई और इत्र बिखर गया।

काला जादू होने के कारण पत्थर सिंधु सेवड़ा के पीछे हो लिया और उसे कुचल डाला। सिंधु सेवड़ा तो मर गया, लेकिन मरने से पहले उस तांत्रिक ने श्राप दिया कि इस किले में रहने वाले सभी लोग जल्द ही मर जाएंगे और दुबारा जन्म नहीं लेंगे। उनकी आत्मा इस किले में ही भटकती रहेंगी। आज 21वीं सदी में भी लोगों में इस बात को लेकर भय है कि भानगढ़ में भूतों का निवास है।

 

सूर्यास्त के बाद प्रवेश निषेध

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को खुदाई के बाद सबूत मिले हैं कि यह शहर एक प्राचीन ऐतिहासिक स्थल रहा था। अब किला भारत सरकार की देख रेख में आता है। किले के चारों तरफ आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया (एएसआई) की टीम मौजूद रहती है। एएसआई ने सूर्यास्त बाद किसी के भी यहां रुकने को प्रतिबंधित कर रखा है।

क्या रात में भानगढ़ का किला देखने जा सकते हैं - Can We Visit Bhangarh Fort At Night In Hindi

if you like this article than follow and comment 



No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me know

THE SUSHANT SINGH RAJPUT UNTOLD STORY AGAIN

Sushant Singh Rajput was a brilliant actor and man of great intelligence. The actor reportedly died by suicide in his Mumbai residence. He w...