हाइलाइट्स:
डायमंड कारोबारी के घरपर पालतू डॉगी डायमंड खा गया
6 महीने के इस डॉगी ने घरपर रखे दो डायमंड खा लिए थे
इन दोनों डायमंड की कीमत मिलाकर डेढ़ लाख रुपये थी
फिलहाल पेट से हीरे निकाले गए, पेट में सूई, कोट बटन आदि भी मौजूद थे
नई दिल्ली
डायमंड की जूलरी से किसे प्यार नहीं होता, हालांकि इसे खरीद पाना सबके बजट में नहीं रहता। लेकिन सोचिए कि आपने डायमंड खरीद तो लिया लेकिन उसे आपके घर का डॉग सटक जाए। वह भी जब उस डायमंड की कीमत 1.5 लाख रुपये हो। क्यों? सुनकर ही होश उड़ गए ना। कुछ ऐसा ही हुआ एक हीरा कारोबारी के घर पर।
पुणे के इस हीरा कारोबारी ने घर पर लैब्राडॉर कुत्ता पाला हुआ है। इसकी उम्र अभी 6 महीने है। खेलते-खेलते कुत्ते की निगाह चमकते दो हीरों पर पड़ी। वह दोनों को चबा तो नहीं पाया लेकिन सटक गया। दोनों की कुल कीमत डेढ़ लाख रुपये थी।
सूई, बटन और तार पेट में यह सब
हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल हीरों को उसके पेट से निकाल लिया गया है। हीरे निकालने का काम जानवरों के सर्जन डॉ नरेंद्र परदेशी ने किया। पेट की गेस्ट्रोस्कॉपी में उन्हें अंदर से एक सूई, दो कोट बटन, रबर का तार और कुछ धागे भी मिले।
डॉक्टर मानते हैं कि हीरो की चमक से डॉग आकर्षित होकर उन्हें खा गया होगा। उन्होंने बताया फिलहाल डॉग बिल्कुल ठीक है और परिवार उसे वापस ले गया है
No comments:
Post a Comment
if you have any doubts. please let me know