Thursday, June 18, 2020

भारत के कुछ अजीबोगरीब कानून


भारत के कुछ अजीबोगरीब कानून – Some strange laws of India 

  • भारत में अगर कोई आदमी शादी के बाद किसी और महिला से संबंध रखता है तो कानून में उसे इंडियन पीनल कोड, 1860 के सेक्शन 497 के मुताबिक सजा देने का प्रावधान है लेकिन अगर कोई महिला ऐसा काम करती है तो उसके लिए किसी भी तरह की सजा नहीं है
  • भारतीय सोल्जर लड़ाई के लिए चाकू का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं लेकिन ये रूल नागालैंड के सोल्जर्स पर अप्लाई नहीं होता नागालैंड के सैनिक लड़ाई में चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • अगर आप पतंग उड़ाने के शौकीन हैं तो आपको पंतग उडाने लिए एयरक्राफ्ट एक्‍ट 1934 के तहत पुलिस से अनुमति लेनी पडेगी इस एक्‍ट के दायरे में बैलून, एयरशिप, काइट्स, ग्‍लाइडर्स और फ्लाइंग मशीन आदि शामिल हैं अगर आप पुलिस परमिशन के बिना पतंग उड़ा रहे हैं तो कानून का उल्‍लंघन कर रहे हैं
  • इंडिया के केरल स्टेट में परिवार को सिर्फ दो बच्चे पैदा करने की परमिशन है इसके बाद उन्हें 10 हजार तक फाइन देना पड़ता है
  • इंडियन मोटर वेहिकल एक्ट 1914 के अनुसार आंध्र प्रदेश में ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनने के लिए आपके दांतों का मोतियों की तरह सफेद होना जरुरी है इसके बिना आपको ये जॉब नहीं मिलेगी
  • यदि कोई व्‍यक्ति खुदकुशी करता है तो भारतीय दंड विधेयक की धारा 309 के तहत उसे खुदकुशी में नाकाम रहने पर सजा का प्रावधान है
  • एक महिला को शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे के बीच गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है
  • एक अकेला पुरुष एक बालिका को गोद नहीं ले सकता
  • आप वॉशरूम का उपयोग करने के लिए या एक गिलास पानी प्राप्त करने के लिए किसी भी होटल में जा सकते हैं
  • अगर कोई अधिकारी एफआईआर दर्ज करने से इनकार करता है तो उसे 6 महीने से 1 साल तक की जेल की सजा हो सकती है
  • ड्राइविंग करते समय यदि 100 मिलीलीटर रक्त में शराब का स्तर 30mg से अधिक है तो पुलिस आपको गिरफ्तार करने के लिए उत्तरदायी है
  • यदि आपका सिलेंडर फट जाता है तो आप मुआवजे के 40 लाख पाने के हकदार हैं
  • एक गर्भवती कर्मचारी को उसकी नौकरी से नहीं निकाला जा सकता है और यदि उसे निकाल दिया जाता है, तो नियोक्ता को अधिकतम 3 महीने की जेल का सामना करना पड़ सकता है
  • मजिस्ट्रेट के सामने पेश न होने पर आपको 24 घंटे की पुलिस हिरासत से बाहर रखा जा सकता है
  • आपको अपने रिश्तेदार को अपनी गिरफ्तारी के बारे में सूचित करने का अधिकार है



  • Tag – Weird And Shocking Laws In India, Most Weird And Crazy Laws In India, What are some really strange laws in India, unfair laws in india, weird laws in the world, List of strange laws, regressive laws in india



No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me know

THE SUSHANT SINGH RAJPUT UNTOLD STORY AGAIN

Sushant Singh Rajput was a brilliant actor and man of great intelligence. The actor reportedly died by suicide in his Mumbai residence. He w...