Saturday, June 6, 2020

दुनिया का सबसे अमीर 'जुआरी' पहली बार भारत आया

इंस्टाग्राम पर 2 करोड़ 83 लाख फॉलोअर्स. लेकिन खुद केवल 311 लोगों को फॉलो करता है. झमाझम तस्वीरें अपलोड करता है. महंगे-महंगे कपड़े पहनता है. महंगी गाड़ियों में घूमता है. हरदम लड़कियों से घिरा रहता है. दुनिया का सबसे अमीर ‘जुआरी’ कहलाता है. हर तस्वीर से अय्याशी टपकती है. इस बंदे का नाम है डेन बिल्ज़ेरियन. अमेरिकन पोकर प्लेयर हैं. इंस्टाग्राम के किंग कहलाते हैं. अभी-अभी भारत आए थे. गोवा में.

क्यों आए?

एक पोकर चैम्पियनशिप में शामिल होने के लिए. गोवा में 11 सितंबर 15 सितंबर तक इंडियन पोकर चैम्पियनशिप (IPC) हुई थी. बड़े दिग्गज दिग्गज पोकर प्लेयर्स यहां आए थे.बिग डैडी कसीनो में फिनाले था. इसी इवेंट में शामिल होने के लिए डेन यहां आए थे

पूरे इवेंट में हर कोई डेन के बारे में बात कर रहा था. लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा बातें तो उनके हाथ की घड़ी की हो रही थी. क्यों? उसकी कीमत की वजह से. डेन ने जो घड़ी पहनी थी, उसका नाम Richard Mille RM11-03 थी. कीमत 191,500 डॉलर, यानी 1 करोड़ 36 लाख रुपए थी. इतनी कीमत में तो भारत में शानदार फ्लैट आ जाए.

इंस्टाग्राम पर डेन जो तस्वीरें डालते हैं, उन्हें देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वो असल में कैसी लाइफ जीते होंगे. वो अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी मशहूर हैं .





No comments:

Post a Comment

if you have any doubts. please let me know

THE SUSHANT SINGH RAJPUT UNTOLD STORY AGAIN

Sushant Singh Rajput was a brilliant actor and man of great intelligence. The actor reportedly died by suicide in his Mumbai residence. He w...